मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संक्षिप्त जोधपुर दौरा

एयरपोर्ट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अगवानी की

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संक्षिप्त जोधपुर दौरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,राज्यसभा सांसद मदन राठौड़,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी एवं शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ भी आए।

एयरपोर्ट पर शहर विधायक अतुल भंसाली,नगर निगम (दक्षिण) महापौर वनिता सेठ,पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया,पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो.महेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व मंत्री जसवंत बिश्नोई,पूर्व राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया,पूर्व विधायक पुखराज गर्ग,पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस उप महानिरीक्षक (एसएसबी) हरेंद्र कुमार महावार, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित जैन,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल,पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण टोगस तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर,मीडिया से संवाद किया तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा की अगवानी की। शर्मा में एयरपोर्ट के रिजर्व्ड लाउंज में नड्डा से चर्चा की। शर्मा ने अपने संक्षिप्त प्रवास उपरांत गुरुवार रात्रि को जयपुर के लिए प्रस्थान किया।