जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के खेजड़ली स्थित मरूधरा बैंक में रात को चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। सुबह इसका पता लगने पर पुलिस वहां पहुंची। चोरों ने तिजौरी को भी ले जाने का प्रयास किया मगर वह बच गई। अन्यथा लाखों की रकम पार हो जाती। चोर तिजौरी को ले जाने में सफल नहीं हो सके। सोमवार की सुबह बैंक कर्मचारियों के पहुंचने पर चोरी के प्रयास की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लूणी पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews