बोराणा ने मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

जयपुर, राजस्थान मेला प्राधिकरण के नव मनोनित उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने आज जयपुर पर्यटन भवन स्थित प्राधिकरण कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। बोराणा के प्राधिकरण पंहुचने पर दिनेश कुमार जांगीड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजेश कुमार शर्मा सहायक कार्यकारी अधिकारी, सुनील कुमार मुख्य सुरक्षा अधिकारी, प्रियंका मीना सहायक लेखाधिकारी, राजेन्द्र माथुर कनिष्ठ सहायक व मेला प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों ने बोराणा का भावपूर्ण स्वागत किया।

इस अवसर पर देश के ख्यातनाम मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास,अन्य पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के हरदीप चहल व अन्य विशिष्टजनो ने बोराणा का पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनन्दन किया।

बोराणा ने मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

इस अवसर पर बोराणा नेअधिकारियों कर्मचारियों से परिचय व कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि मेला प्राधिकरण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण व लोक मानस से जुड़ा हुआ है अतः हमें पूर्ण जिम्मेदारी व सतर्कता से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री की भावना अनुरूप मेला संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित करना है। इससे पूर्व आज बोराणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के निवास पर जाकर उनसे भेंट की व जिम्मेदारी प्रदान करने हेतु उनका आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews