जोधपुर, शहर के निकट डांगियवास के बावरला गांव एनएच 112 पर साइट पर चल रहे काम के समय गलत दिशा से आई एक बोलेरो ने श्रमिक को कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में बोलेरो चालक भाग गया। घटना में मृतक के भाई की तरफ से डांगिायवास थाने में मामला दर्ज किया गया है। डांगियावास पुलिस ने बताया कि घटना में भरतपुर के डीग स्थित नहैना चौथ निवासी कमलसिंह पुत्र छीतर सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 32 वर्षीय दिनेश सिंह एलएंडटी कंपनी में काम करता था। वह इन दिनों एनएच 112 बावरला गांव में साइट पर कार्य कर रहा था। साइट पर कार्य करने के समय एक बोलेरो का चालक गलत दिशा से गाड़ी को लेकर आया और उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डांगियावास पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ की है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews