Doordrishti News Logo

अस्पताल के बाहर से बोलेरो चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। अस्पताल के बाहर से बोलेरो चोरी।शहर के प्रताप नगर स्थित निजी अस्पताल के बाहर से एक बोलेरो कैंपर चोरी हो गई। इस बारे में प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़िए – जोधपुर की कंचन करेंगी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व

शेरगढ़ के देवराजगढ़ निवासी अंबाराम पुत्र लखाराम प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने परिचित से मिलने डउकिया अस्पताल आया था। जहां बाहर उसकी बोलेरो खड़ी की थी। मगर कुछ देर बाद लौटा तो बोलेरो अपने स्थान पर नहीं मिली। अज्ञात चोर उसकी बोलेरो ले गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बोलेरो चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

You missed