बोलेरो चालक की लापरवाही ने ली मां-बेटे की जान
- काली बेरी में तेज रफ्तार के साथ बोलेरो ने दो बाइक को कुचला
- दो अन्य घायल
जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित कालीबेरी क्षेत्र में शनिवार अपरान्ह मेें सडक़ हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार के साथ आई एक बोलेरो ने पहले एक बाइक को उड़ाया इसके बाद सडक़ किनारे खड़ी एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इसी स्थान पर पूर्व में दो अलग-अलग हादसों में चार लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद यहां पर बैरिकेड्स तक नहीं लगाए गए।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कारागृह में 1001 दीपक प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया
कालीबेरी क्षेत्र में हुए इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि शनिवार की अपरान्ह चार बजे एक व्यक्ति बाइक लेकर आता है। वह बाइक को सडक़ किनारे रोकता है। उसके पीछे बैठी महिला एक बच्चे को लेकर नीचे उतरती है। इसी पल एक बोलेरो तेज रफ्तार के साथ एक बाइक को टक्कर मारते हुए इनकी बाइक को भी उछाल देती है। बाइक सूरसागर क्षेत्र निवासी जयनारायण बालूराम चला रहा था। उसकी पीछे उसकी मां बैठी थी। बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया। पीछे बैठी मां की घटनास्थल पर ही सांसें थम गई। जबकि उसके बेटे बालू ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। बाइक से नीचे उतरी महिला व उसके हाथ में थामा बच्चा घायल हो गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पुलिस ने नहीं सुनी, सात महिने पहले तीन की गई थी जान
सनद रहें कि सात माह पूर्व इसी स्थान पर सुबह करीब 7 बजे बजरी से लदा एक ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। पास में चल रही एक बाइक इसकी चपेट में आ गई। ट्रेलर के पलटने से बजरी सडक़ पर आ गिरी और पास से निकल रही बाइक पर जा गिरी। बाइक पर सवार तीन युवकों की बजरी के नीचे दबने से मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस से कई बार यहां बैरिकेड्स लगाने या स्पीड ब्रेकर बनवाने का आग्रह कर चुके हैं लेकिन अभी तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews