लापता युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली में मिला

जोधपुर,लापता युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली में मिला। शहर के निकट मथानिया स्थित खेतासर गांव से 3 अगस्त को लापता हुए युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली संख्या 7 मेंं फंसा मिला। बाद मेें शव को नहर से निकाला गया। उसकी पहचान कर शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़िए – इंटक के सप्तम अधिवेशन के बैनर का विमोचन

मथानिया पुलिस ने बताया कि सिंवरों की ढाणी खेतासर मथानिया निवासी चुतराराम पुत्र कुंभाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई चैनाराम 3 अगस्त को निकला था। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला। इधर शनिवार को सूचना मिली कि गगाड़ी स्थित पंपिंग स्टेशन संख्या 7 की जाली में एक युवक का शव पड़ा है। इस सूचना पर आई पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। बाद में उसकी पहचान चैनाराम जाट के रूप में की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews