डॉ एनएन मेडिकल कॅालेज में देहदान सम्मान समारोह आज

जोधपुर,डॉ एसएन मेडिकल कॅालेज के शरीर रचना विभाग द्वारा शनिवार को कॅालेज सभागार में दोपहर एक बजे देहदान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। मेडिकल कॅालेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ दिलीप कच्छाहा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस डॉ गोपालकृष्ण व्यास होंगे तथा समाजसेवी सोहनलाल पारख व मनोज मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- जनरल सर्जरी विभाग में डॉ भारती सारस्वत विभागाध्यक्ष नियुक्त

शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा कटारिया ने बताया कि कॅालेज में अब तक 185 देहदान हुए हैं। सीनियर प्रोफेसर डॉ लीना रामचन्दानी ने बताया कि कॅालेज में वर्ष 2004 में प्रथम देहदान हुआ था।

रैली शनिवार को

देहदान के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज से प्रातः 9 बजे रैली निकाली जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews