ब्लूटूथ से नकल करने वाला परीक्षार्थी पुलिस अभिरक्षा में

वायुसेना भर्ती परीक्षा नकल प्रकरण

जोधपुर, भारतीय वायुसेना की तरफ से रविवार को सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसमें एक परीक्षार्थी को अवांछनीय सामग्री के साथ पकड़ा गया। उसे ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया था। आरोपी को आज कोर्ट मेें पेश कर तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उससे और भी जानकारी मिलने की संभावना बनी है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि रविवार को इंडियन एयरफोर्स की तरफ से सिविल सेवा के विभिन्न पदों चतुर्थ श्रेणी के परीक्षा का आयोजन फाइव एयरमैन सिलेक्शन सब गार्ड रूम एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में किया गया था। परीक्षा का आयोजन वायुसेना के विभिन्न पदों जिनमें एमडीएस (ओबीसी) और एमटीएस (ईडब्ल्यूएस) के लिए हुआ है। परीक्षा के समय एक परीक्षार्थी हरियाणा के जिंद छतर का रहने वाला हरदीप पुत्र रामेश्वर को अवांछिय सामग्री के साथ पकड़ा गया। हरदीप के पास से मोबाइल, ईयरफोन एवं सिम डिवाइस लगी मिली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews