Doordrishti News Logo
  • बैंक से लोन लेकर रूपए निकाले थे
  • साइकिल पर निकला था वृद्ध

जोधपुर, शहर के पावटा सी रोड पर एसबीआई बैंक  से लोन के रूपए लेकर निकले वृद्ध को अजान शख्स ने सड़क़ पर रूपए गिरने का झांसा देकर उसकी साइकिल पर टंगी थैली से 50 हजार रूपए उड़ा लिए। वृद्ध जब तक थैली संभालता तब रूपए गायब हो चुके थे। वृद्ध की तरफ से महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। वे सरकारी नौकरी से सेवानिवृत बताए जाते हैं। पुलिस अब बैंक के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना मंगलवार दिन की है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि शक्ति नगर 6 ए पावटा सी रोड निवासी 71 साल के पृथ्वीसिंह पुत्र मगसिंह सरकारी सेवा से रिटायर्ड पर्सन है। उन्होंने पावटा सी रोड स्थित एसबीआई बैंक से लोन लिया था। जिसके लिए मंगलवार को दिन में बैंक आए और 50 हजार रूपए लेकर वहां से निकले। उनके पास साइकिल थी। रूपए एक थैली में डालकर साइकिल के हैंडल में टांग रखी थी। जब साइकिल पर चढऩे लगे तब एक युवक नजदीक आया और कहा कि उनके कुछ रूपए सड़क़ पर गिरे हैं। इस पर पृथ्वी सिंह रूपए उठाने सड़क़ झुके। इस बीच शातिर ने थैली से 50 हजार रूपए उड़ा लिए। उठाए रूपयों को थैली में डालने लगे तब 50 हजार रूपए चोरी होने का पता लगा। इस पर बाद में महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। पुलिस की तरफ से अब जांच की जा रही है।

ये भी पढें – जिले में 17 लाख 38 हजार 247 मतदाता

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews