जोधपुर,भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा भगवान महावीर जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में जैन समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव समिति के सचिव मितेश जैन ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए इस बार बड़े स्तर पर कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया गया। सीमित मात्रा में जुनी मंडी स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा विभिन्न समितियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दान पुण्य किया गया।
महावीर जयंती पर किया रक्तदान

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 25, 2021 ##आयोजन, ##जोधपुर, ##रक्तदान_शिविर, ##शिविर, #भगवान_महावीर_जयंती