जोधपुर, लाल बून्द जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष लिखमाराम पंवार के पुत्र भरत पंवार के 18वें जन्मदिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के वापस प्रकोप के समय ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के चलते संस्थान ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है, क्योंकि थैलेसीमिया, एनीमिया, ब्लड कैंसर, एक्सिडेंट जैसे मामलों में नियमित रूप से रक्त की आवश्कता रहती है।
इसी कड़ी में आज संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष लिखमाराम पंवार के पुत्र भरत पंवार के 18वें जन्म दिवस पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 45 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ नगेन्द्र शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष लिखमाराम पंवार व सुमेरराम कच्छवाहा भी मौजूद थे।