जोधपुर, कोरोना वैश्विक महामारी के संकट के समय ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए ग्लोबल रिलीफ सोसायटी जोधपुर के विभिन्न ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में सोसायटी द्वारा गुरुवार को अंबिका ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में सोसायटी के उपाध्यक्ष कृष्णा राठौड़ ने एसडीपी डोनेट किया।
सत्यनारायण सोनी, कुलदीप राठौर, विश्वदीप सोनी, विश्वजीत सोनी सहित 12 रक्तदातोंओं ने अपने वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव, दीपाली सोनी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। सोनी ने जोधपुर के सभी युवाओं से टीका करण से पहले रक्तदान करने की अपील की।
ये भी पढ़े – हिन्दू सेवा मण्डल में चौदह सेवाओं के माध्यम से की जा रही है सेवा कार्य