शिविर में कुल 264 यूनिट रक्तदान हुआ

जोधपुर, पूर्व सरपंच व किसान नेता एडवोकेट स्व. लक्ष्मणराम चौधरी की 70वीं जयंती पर भोपालगढ स्थित लक्षमण राम चौधरी कृषि फार्म पर विशाल रक्तदान शिविर और कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में 264 यूनिट रक्तदान हुआ।

पूर्व सरपंच जयंती रक्तदान

सूरसागर रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज, देवरीधाम महंत रमैयादास महाराज, उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री, कुंभारा धूणा महंत बुधनाथ महाराज व रामस्नेही रामद्वारा भोपालगढ़ के महंत गंगादास महाराज के सान्निध्य में स्व. लक्ष्मणराम चौधरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर की शुरुआत की गई।

पूर्व सरपंच जयंती रक्तदान

आदर्श जाट महासभा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा यशोदा चौधरी के अगुवाई में और रक्तवीर मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में उम्मेद व एमडीएम अस्पताल की टीम द्वारा 264 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर में सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में दिखा। पन्द्रह महिलाओं एवं पांच दम्पतियों ने रक्तस्दान कर मिशाल पेश की।

Click 👆

शिविर में रक्तदान करने के लिए युवाओं, दंपतियों एवं विशेषकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। रक्तदाताओं द्वारा सभी से साल में दो बार रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका रक्त देश के जवानों एवं दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के लिए जीवन दाता है।

कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने क्षेत्र में सराहनीय सेवाएँ देने वाले प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, मिशन श्वास बैंक,पत्रकार व सफाईकर्मी सहित तमाम कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

Click on the image 👆

भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने वाले किसी फरिश्ते से कम नहीं है।

>>मरहूम अब्दुल शकूर राजा की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, खारिया खंगार सरपंच प्रमिला चौधरी, अनु श्री पूनिया, किरण सुरेंद्र डांगी, हास्य कलाकार पंकज शर्मा, बाल गायिका विमला जाखड़, आदर्श जाट महासभा महिला विंग की शारदा चौधरी, भिन्या राम छबरवाल, प्रेम पूनिया, युवा कांग्रेसी गीता बरवड़, रतकुड़िया सरपंच वीरेंद्र डूडी, रामधन सिंगड़, राजूराम खोजा, किशोर डूडी छापला, हनुमान तरड़, संजय धोलिया, मनोहर मेघवाल, मुलाराम प्रजापति सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक और रक्तवीर सेवा समिति की यशोदा चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Amazon
Click on image 👆