BSF: सीमा सुरक्षा बल का रक्तदान शिविर आयोजित

जोधपुर,सीमा सुरक्षा बल सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में गुरूवार को महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल,जोधपुर मदन सिंह राठौड के मार्गदर्शन में एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सीमा सुरक्षा बल सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के द्वितीय कमान अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में डॉ.योगेश कुमार भाटी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी),डॉ.ऊषा शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी) व डॉ मनदीप सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओजी) सहायक प्रशिक्षण केन्द जोधपुर,डॉ शसवन्त व्यास एसएन मेडिकल कॉलेज की देख-रेख में मथुरा दास माथुर चिकित्सालय की रक्त बैंक के कर्मचारीयों द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।

ये भी पढ़ें-अवैध खनन के विरुद्व कार्रवाई का विशेष अभियान

एचडीएफसी बैंक के तरफ से सर्किल हैड अजय गुप्ता, सिटी हैड अमित अग्रवाल,रविन्द्र जागिंड,उमंग माथुर,लवजीत,दिवेश, पूजा एवं स्वाति ने बढ चढ.कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में सहायक प्रशिक्षण केन्द सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के कुल 50 कार्मिको ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में महानिरीक्षक राठौड़ तथा अन्य अधिकारी,अधिनस्थ अधिकारियों व जवानो ने रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर महानिरीक्षक राठौड़ ने कहा की नियमित रूप से रक्त दान करने से स्वास्थ्य सही रहता है तथा किसी अनमोल जीवन को बचाने का एक सुखद एहसास होता है। हमें नियमित रूप से अपने सामर्थ्य अनुसार रक्तदान करना चाहिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews