जोधपुर, सालावास स्थित सद्गुरु कबीर आश्रम में सद्गुरु कबीर ट्रस्ट सेवा समिति, सालावास की ओर से संस्थापक संत युक्ति साहेब की 50वीं बरसी शुक्रवार को आश्रम के महंत अमरदास साहेब के पावन सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
समिति सदस्य और सालावास के पूर्व सरपंच चेतनलाल प्रजापत ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़ के निर्देशन और सालावास स्मार्ट विलेज, जेएनवीयू के नोडल अधिकारी डाॅ. दिनेश गहलोत के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें वरिष्ठजन, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक की मेडिकल टीम ने सहयोग दिया। सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। सैनाचार्य अचलानंदगिरी ने आशीर्वचन में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान को महादान बताते हुए नशा मुक्ति, माता-पिता की सेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग की आरती के पश्चात शाम 5 बजे से संत गुरुजनों का स्वागत और महाप्रसादी तथा संध्या पाठ के बाद रात्रि 8 बजे से सत्संग का आयोजन हुआ। इस आयोजन में संतगण,धर्मप्रेमी, जनप्रतिनिधि, रक्तवीर,कलाकार और भक्तगण शामिल हुए। महंत अमरदास ने बताया कि सालावास सरपंच ओमाराम पटेल ने आश्रम में फर्श कार्य में दस लाख का सहयोग दिया। अपने आशीर्वचन में सभी का साधुवाद प्रकट किया।