रास्ता रोककर मारपीट,गाड़ी का टायर फोड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रास्ता रोककर मारपीट,गाड़ी का टायर फोड़ा। करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक की कार का रास्ता रोककर मारपीट की गई। आरोपियों ने उसकी कार का टायर भी फोड़ डाला। पीडि़त ने नामजद आरोपी के खिलाफ मथानिया थाने में रिपोर्ट दी है।
अवैध शराब के साथ पकड़ा, खाईवाल भी गिरफ्तार
मथानिया पुलिस ने बताया कि बालेसर के उटाम्बर स्थित शहीद गणपत सिंह नगर निवासी शंकराराम पुत्र शेराराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर गगाड़ी से निकल रहा था। तब गिरधारी राम और उसके साथ कुछ लोगों ने कार को रूकवाया और मारपीट करने लगे। बाद में उसकी कार का टायर फोड़ दिया। पुलिस इनके बीच आपसी विवाद होना बता रही है।
