भर्ती परीक्षा के कारण बीकानेर मंडल पर ब्लॉक अवधि बदली

  • आरयूबी निर्माण के कारण ब्लॉक 20 की जगह 27 सितंबर को लिया जाएगा
  • ब्लॉक से प्रभावित ट्रेनें रिस्टोर की

जोधपुर(डीडीन्यूज),भर्ती परीक्षा के कारण बीकानेर मंडल पर ब्लॉक अवधि बदली। रेलवे ने राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के कारण बीकानेर मंडल पर किए जाने वाले आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक अवधि में परिवर्तन किया है।
अब यह ब्लॉक 20 सितंबर की जगह 27 सितंबर को लिया जाएगा जिससे 20 सितंबर को प्रभावित हो रही ट्रेनों को रिस्टोर किया जा रहा है जिसमें जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शामिल है।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार भर्ती परीक्षा के कारण दूधवा खारा-आलसु स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य हेतु 20 सितंबर को लिया जाने वाला ब्लॉक टालकर 27 सितंबर को लिया जाएगा जिससे ट्रेनों का संचालन अब 27 सितंबर को प्रभावित रहेगा।

-ट्रेन नंबर 14891 जोधपुर-हिसार जो 27 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन चूरू-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14892 हिसार-जोधपुर 28 सितंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह ट्रेन हिसार-चूरू स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14824, रेवाडी-जोधपुर जो 27 सितंबर को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लोहारू-सीकर-चूरू होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह चिड़ावा, झुझुनूं,नवलगढ,सीकर व फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन नंबर 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जो 27 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-फुलेरा-जयपुर- अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह मकराना,फुलेरा,जयपुर,बांदीकुई व अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म चलो जीते हैं का प्रदर्शन

-ट्रेन नंबर 19272, हरिद्वार-भाव नगर टर्मिनस एक्सप्रेस जो 27 सितंबर को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया धुरी- बठिण्डा-सुरतगढ-बीकानेर-मेडता रोड होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह ट्रेन बठिंडा- हनुमानगढ,सुरतगढ,लालगढ, बीकानेर व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन नंबर 12323,हावडा-बाडमेर जो 26 सितंबर को हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना,रींगस,फुलेरा,मकराना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।