बिजली बिल बकाया बताकर खाते से 27 हजार उड़ाए

जोधपुर, शहर के माता का थान इलाके में शिवसागर 80 फीट रोड पर रहने वाले एक शख्स से साइबर ठगी हो गई। अंजान शख्स ने बिजली का बिल बकाया बताया और खाते से 27 हजार 480 रूपए पार कर लिए। पीडि़त ने इस बारे में माता का थान पुलिस थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि शिव सागर 80 फीट रोड मगरा पूंजला के रहने वाले तुलसीराम पुत्र बस्तीराम माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पास में एक शख्स का मैसेज आया कि आपका बिजली बिल बकाया है। इस पर शातिर ने एक मैसेज लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने पर उसके खाते से 27 हजार 480 रूपए निकल गए। थानाधिकारी भटनागर ने बताया कि इस बारे में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews