भाजपा की तिरंगा यात्रा रैली शनिवार को

  • बरकततुल्ला खान स्टेडियम से रवाना होगी रैली
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,केन्द्रीय मंत्री शेखावत,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तिरंगा यात्रा रैली में शिरकत करेंगे

जोधपुर,आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा अभियान के विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में तिंरगा यात्रा दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य तिरंगा रैली में भाजपा के कद्दावर नेता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत शिरकत करेंगे। यह रैली स्थानीय बरकततुल्ला खान स्टेडियम से आरंभ होगी। तिरंगा रैली की तैयारियों को लेकर आज दिनभर भाजपा जोधपुर शहर कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने बताया कि यह तिरंगा रैली स्टेडियम से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी। इसके बाद शास्त्रीनगर थाने से होते हुए पाल लिंक रोड,घड़ी चौराहा से सेन्ट्रल एकेडमी,पहला पुलिया,जूना खेडापति,आखलिया चौराहा,बोम्बे मोटर्स,आसोपा सर्कल पांचवी रोड केसी लॉन से राइट चिल्ड्रन पार्क से रावण चबूतरा रेजीडेंसी रोड, जलजोग चौराहा, सरदारपुरा सी रोड, गांधी मैदान,गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट, महात्मा गांधी अस्पताल, रणछोड़ दास मन्दिर के सामने से निकलीेगी। रेलवे स्टेशन गुजरते हुए सोजती गेट, पावटा चौराहा,मंडोर रोड, नागौरी गेट अम्बेडकर सर्कल से महामन्दिर सर्कल होते हुए आकाशवाणी, इनकम टेक्स ऑफिस पावटा बी रोड अण्डर ब्रिज से हनवंत गार्डन से पावटा अण्डर ब्रिज होते हुए पुनः पावटा सर्कल से राईकाबाग ब्रिज से केएन कॉलेज, बाल निकेतन, पुलिस लाईन, रातानाड़ा सब्जी मण्डी से भास्कर चौराहे से होते हुए जेडीए सर्कल पहुंचेगी। रैली का समापन शहीद स्मारक पर होगा।

वीर दुर्गादास राठौड़ प्रतिमा अनावरण समारोह

मारवाड़ के महानायक वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती समारोह13 अगस्त को ही जिले के सालवां कलां गांव में आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया इस समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ की आदमकद अश्वारूढ़ पंचधातु की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews