bjp-will-protest-against-rising-electricity-rates

भाजपा विधानसभा स्तर पर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर करेगी विरोध प्रदर्शन

बिजली की बढ़ती दरों के विरोध में भाजपा करेगी प्रदर्शन

जोधपुर,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार आमजन को राहत पहुंचाने के बजाय बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर आर्थिक भार बढाने का काम किया है, इसके विरोध में भाजपा जोधपुर शहर के नेतृत्व में तीनों विधानसभा में शुक्रवार 19 मई को प्रातः 10.30 बजे,स्थानीय अधिशाषी अभियंता कार्यालय,विद्युत विभाग में विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा

ये भी पढ़ें- नहर मेें गिरने से युवक की मौत

इन स्थानों पर भाजपा देगी ज्ञापन

सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय अधिशाषी अभियंता जोविविनिलि सेक्टर-8 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, शहर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय अधिशाषी अभियंता,जोविविनिलि,
रेलवे स्टेशन के सामने एवं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय अधिशाषी अभियंता जोविविनिलि कचहरी परिसर के बाहर,पावटा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- दौसा के पोस्टमैन ने जोधपुर के होटल में लगाई फांसी

सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम संयोजक, सहसंयोजक व मण्डल अध्यक्ष मौजुद थे। बैठक में डा.करणीसिंह खींची, जयंत सांखला,जयप्रकाश राखेचा, ताराचंद गहलोत,वैभव पुरोहित,सुरेश मेघवाल,सुशीला मकवाना,हेमंत जायनानी,भेरूदास वैष्णव, श्याम सुन्दर गौड़,गौरव जैन,हंसराज प्रजापत,गीता भाटी,महेन्द्र छंगाणी, भुपेन्द्र राज सिंघवी,आदित्य सिंह गहलोत,दिनेश चौधरी,अनिल कुमार प्रजापत,राकेश बागरेचा,भवानी प्रताप सिंह शेखावत,धीरज मकवाना, अशोक खींची,सुरेश भाटी,सुनिल कुमार भाटी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews