पं.दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा मनाएगी महा सदस्यता दिवस
मण्डल प्रवासी ने ली बैठक
जोधपुर,पं.दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा मनाएगी महा सदस्यता दिवस। प्रदेशभर में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मदिवस को महा सदस्यता दिवस के रूप में मनाया जाने की योजना है।
यह भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड मिलने और बिल माफ होने का झांसा देकर दोस्त से दगा,88 लाख का गबन
इसके अन्तर्गत भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार सभी मण्डलों मेें प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डलों की बैठक ली गई। बैठक में मण्डल प्रवासी ने प्रत्येक बूथ पर 100 से अधिक सदस्य बनाए जाने का आह्वान किया।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंडलों में स्थित सभी बूथों पर 5-5 कार्यकर्ताओं की एक टोली बनाने की योजना बनायी गई। मण्डल प्रवासी बैठक में खाण्डा फलसा मण्डल में उपेन्द्र दवे,रातानाडा में सीमा माथुर,शास्त्रीनगर में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,सूरसागर में विजय राजोरिया,चौपासनी में शहर विधायक अतुल भंसाली, प्रताप नगर में डॉ करणीसिंह खींची,मसूरिया में महापौर वनिता सेठ,पावटा में संगीता सोलंकी, राईकाबाग में महेन्द्र तंवर,महामन्दिर में पवन आसोपा ने मण्डलों की बैठकें ली।
बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र छंगाणी, माधोसिंह परिहार,राकेश बागरेचा, ताराचंद गहलोत,हेमंत जानयानी, भेरूदास वैष्णव,श्यामसुन्दर गौड़, सुरेश भाटी,भवानीप्रताप सिंह शेखावत,मनीष परिहार ने की। इन बैठकों में मण्डल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक सहित बूथ स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद थे।
