जोधपुर, बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला महामंत्री व पूर्व उप महापौर देवेन्द्र सालेचा ने कहा कि बजट विकास की गति को बढ़ाने वाला है इससे आर्थिक क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। जिला महामंत्री एवं पूर्व मण्डी चेयरमेन महेन्द्र मेघवाल ने कहा कि मण्डियों को सशक्त करने के लिये विशेष प्रावधान किये गये हैं एवं एमएसपी पर डेढ गुणा बढौतरी की गई है यह किसान वर्ग के लिये संजीवनी बूटी साबित होगा। कांग्रेस निरन्तर मण्डियों को बन्द करने का भ्रामक प्रचार फैला रही है है। कांग्रेस के जेहन में है कि वह मिश्री में भी नमक का स्वाद ढूंढती है। जिला महामंत्री डाॅ.करणीसिंह खीची ने बजट को हर श्रेणी व वर्ग के लिए फायदेमंद बताया और कहा कि कोरोना के बाद हैल्थ सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे सभी राज्यो के विकास को बढ़ावा मिलेगा। महत्वकांक्षी योजनाओं का समावेश करते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है जो हर वर्ग के लोगों का कल्याण करेगा। जिला कार्यालय प्रभारी विजय राजौरिया ने कहा कि किसानों को राहत देते हुए एमएसपी को बढ़ा कर डेढ़ गुणा किया गया है। पांच एग्रीकल्चर हब, ई-मंडिया खोलने का निर्णय सराहनीय है। प्रदेश ग्रंथालय निर्माण प्रकल्प प्रमुख के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र बोराणा ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना सराहनीय है इससे मजदूर वर्ग को रहात मिलेगी। उच्च शिक्षा के लिए आयोग बनाने का निर्णय दूरदर्शी है इससे गुणवत्ता में सुधार होगा। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बजट की सराहना की है और कहा कि यह बजट कोरोना के पश्चात् देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला होगा। राजेश श्रीमाली व दिनेश चैधरी ने भी बजट की सराहना की है।