BJP organized Ayushman Bharat Health Camp

भाजपा ने आयोजित किया आयुष्मान भारत हेल्थ कैप

जोधपुर,भाजपा ने आयोजित किया आयुष्मान भारत हेल्थ कैप।भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सा अस्पताल में आयुष्मान भारत हेल्थ केम्प के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के सानिध्य में किया गया।

यह भी पढ़ें – राजकोप ऐप पर 229 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान

जिलाध्यक्ष सालेचा ने बताया कि शिविर में डाक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया। इसमें बीपी,शुगर, खून की कमी,बुखार के मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत,जिले की तीनों विधान सभाओं के प्रमुख चिकित्सालय राजकीय रेजीडेंसी अस्पताल, राजकीय सूरसागर अस्पताल, पावटा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली,भंवरलाल दैया,गीता भाटी,लक्ष्मीनारायण सोलंकी,संजय चंदीरमानी,दीपक राजोरिया,फतेह राज मांकड,अमरसिंह प्रजापत, सुशीला मकवाना,धीरेन्द्र सोलंकी, सुमेर सिंह भाटी,महेन्द्रसिंह सोलंकी, ललित सुथार,रमेश भाटी, अशोक भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता शिविर में मौजूद थे।