भाजपा जोधपुर शहर जिला कार्यसमिति की बैठक 20 को

  • जिला कार्यसमिति बैठक की तैयारियां शुरू
  • कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारी

जोधपुर,भाजपा जोधपुर शहर जिला कार्यसमिति की बैठक 20को भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक व प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति बैठक पश्चात जोधपुर शहर जिला की कार्यसमिति बैठक शनिवार 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल में आयोजित की जायेगी।

यह भी पढ़ें – शिविर में 2500 बालिकाओं को दिया कूड़ो का प्रशिक्षण

जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि जिला कार्यसमिति बैठक में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी,प्रदेश मंत्री डा.महेंद्र कुमावत, संभाग प्रभारी प्रमोद सामर,जीवजन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्य समिति बैठक के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। अपेक्षित कार्यकर्ताओं को टेलीफोन के जरिये सम्पर्क कर बैठक में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया। बैठक में जिला महांमंत्री डा. करणीसिंह खींची,मनीष पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी, भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया मौजूद थे।