खेत लखानी, राकेश धारीवाल सहित तीन युवाओं के निधन पर दुःख जताया
जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर नगर निगम के प्रथम महापौर रहे वयोवृद्ध भाजपा नेता डॉ खेत लखानी के निधन को भाजपा और संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। शेखावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर के पूर्व महानगर मंत्री राकेश धारीवाल एवं दो अन्य युवाओं के सड़क हादसे में आकस्मिक निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है। भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने डॉ खेतलखानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, एक देशभक्त स्वयंसेवी, जोधपुर नगर निगम के प्रथम महापौर रहे डॉ.खेतलखानी 101 वर्ष की आयु में ब्रह्म को प्राप्त हो गए। सादा जीवन उच्च विचार के वचन पर चलते हुए वे पूरी निष्ठा के साथ जीवनभर राष्ट्रवाद को प्रचारित करते रहे। भाजपा व संघ परिवार उनके अतुलनीय योगदान को सदैव कृतज्ञता के साथ याद करता रहेगा। उनका जोधपुर की अनेक सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक संगठन से जुड़ाव रहा। महान राष्ट्रवादी, ईमानदार, सादगी प्रिय समाजसेवी डॉ. खेत लखानी का स्वर्गवास संघ परिवार एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रधान करें। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जालोर के बागरा के निकट समाजसेवी जोधपुर अभाविप के पूर्व नगर महामंत्री राकेश धारीवाल जोधपुर व उनके दोस्त डीसा निवासी जीवदया प्रेमी भरत भाई जैन एवं विमल भाई बोथरा के आकस्मिक निधन पर भी दुःख व्यक्त किया और कहा कि राकेश धारीवाल मेरा मित्र था। एक मित्र का जाना उस दुनिया का चले जाना होता है जो आपने सुख दुःख में जाने-अनजाने अपने मित्र के साथ बुनी होती है। हमें छोड़ जाना अत्यंत हृदय विदारक है। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। शेखावत ने इस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। शेखावत ने कहा कि मृतक तीनों युवाओं के परिजनों की पीड़ा को समझ सकता हूं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। साथ ही इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे।