जोधपुर, केन्द्र और राज्य सरकार जहाँ कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु एक तरफ कोविड वैक्सिनेसन को गति देने, लोगों को वैक्सीन लगाने को प्रेरित करने को इसका प्रचार,प्रसार की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर जोधपुर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए कोविन वेबसाइट cowin.gov.in पर ऑनलाइन स्लाॅट बुक करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग इस साइट पर कई दिनों से कोशिश कर परेशान हो चुके हैं यहां तक कि आईटी के जानकार लोगों को भी स्लाट बुक नही कर पा रहे हैं तो आम आदमी कैसे कर पाएगा? स्लाॅट बुक करने में उन्हें भी पशीने छूट रहे हैं, वे सफल नही हो पा रहे हैं।

इस वेबसाइट पर विभिन्न वैक्सिनेशन केन्द्रों पर वैक्सिनेशन स्लाॅट सायं 6 बजे खुलता है लेकिन कुछ ही मिनटों में सारे स्लाॅट बुक होना प्रदर्शित होता है लेकिन लोगों का कहना है कि बुकिंग स्लाॅट में उपलब्धता दिखाने के बावजूद स्लाॅट बुक नही हो पा रहे हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार के एरर मैसेज भी दिखाई पड़ रहे है जिसके कारण लोग स्लाॅट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़े :- प्रतापनगर जोन के कुछ क्षेत्रों से माइक्रो कन्टेनमेन्ट से हटाया

शहर के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कई लोगों से बात करने पर उनका यही कहना है कि सरकार द्वारा इसे गम्भीरता से नही लिया जा रहा है। कई दिनों से प्रयास करने पर भी स्लाॅट बुकिंग नहीं हो पा रही है। लोगों की यह भी शिकायत है कि इस अव्यवस्था में कोई बड़े ग्रुप काम कर रहे हैं जो प्रक्रिया से हटकर बुकिंग करवाने में कामयाब हो रहे हैं, क्योंकि बडा़ सवाल यह है कि जब आम लोगों से स्लाॅट बुकिंग हो नहीं रही है तो आखिर इतने स्लाॅट बुक कौन और कैसे कर रहा है जिससे सारे स्लाॅट कुछ ही मिनटों में बुक हो जाते हैं और आम जन के पास निराश होने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही है। आम जन का मत है कि चिकित्सा विभाग और प्रशासन इसे गम्भीरता से ले और इसकी जाँच करवाकर लोगों को राहत प्रदान करें।