परिचालन कारणों से बिलासपुर- बीकानेर रेल सेवाएं रद्द

जोधपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से बिलासपुर-भगत की कोठी एवं बिलासपुर-बीकानेर रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है। इस कारण रैक की कमी से भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बीकानेर- बिलासपुर रेल सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन 25, 26, अप्रैल, 02.मई, 03, 09., 10,16,17 एवं 23 मई को (09 ट्रिप) कैंसिल किए हैं। गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेल सेवा 28 व 30 अप्रैल,05, 07, 12, 14, 19, 21एवं 26 मई को (09 ट्रिप) रद्द रहेगें। इसी तरह गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेल सेवा 28, 30, अप्रैल व 05,07,12,14,19 एवं 21.को (08 ट्रिप) रद्द रहेंगे। गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेल 01, 03,08,10,15,17, 22 एवं 24.मई को (08 ट्रिप) रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews