जोधपुर आ रही बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन मालगाड़ी से टकराई,कोई हताहत नही
- ट्रेक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकराई
- हार्ट की प्रॉब्लम वाले एक यात्री को घबराहट की वजह से वहीं रोका
- दो यात्रियों को लगाने पड़े टांके
- कुछ यात्रियों को खरोच व मामूली चोट आई
- प्राथमिक उपचार देकर वापस
- ट्रेन में रवाना किया
- पटरी से उतरे कोच को नागपुर में बदला गया
नागपुर/जोधपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर मंगलवार रात ढाई बजे नागपुर से दो किलोमीटर दूर गुदमा-गोंदिया रेलखंड पर गाड़ी न. 20843, बिलासपुर- भगत की कोठी ट्रेन उसी ट्रेक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। ट्रेन की एक बोगी के व्हील पटरी से उतर गए। एक बड़ा रेल हादसा टल गया,कोई हताहत नही हुआ। इसमें कई यात्रियों को चोट आई हैं। इस दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी सी मच गई। बचाव दल व कई अधिकारी मौके पर तुरन्त पहुंच कर सार सम्भाल किया।
नागपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने बताया कि दुर्ग से भोपाल जा रहे एक यात्री को पहले से हार्ट की प्रॉब्लम होने और हादसे से घबराहट होने पर उन्हें वहीं उतार लिया गया। दो यात्रियों को गहरी चोट लग गई जिससे उन्हें टांके लगाकर उपचार दिया गया। कुछ यात्रियों को खरोंच व झटके से चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के बाद ट्रेन को फिर से जोधपुर के लिए रवाना कर दी गई। एक कोच नागपुर में बदला गया। रेल कर्मचारियों की गलती की वजह से जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, उसी ट्रैक पर पीछे से आकर बिलासपुर से भगत की कोठी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews