Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी।शहर में सक्रिय हो रखे वाहन चोरों ने गत 24 घंटों में आध दर्जन स्थानों से बाइक्स को चुराया।बासनी पुलिस ने बताया कि अक्षत विहार योजना खारडा भांडू निवासी बाबूलाल पुत्र जोराराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वह एम्स अस्पताल आया था। तब अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया। इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में शक्ति नगर पावटा निवासी निर्मल शर्मा पुत्र सूर्यप्रकाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई की सुबह के समय वह डीआरएम ऑफिस आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को कोई वाहन चोर चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – सालावास हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में अध्यापक छोगाराम पुत्र मालाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को वह पंचायत समिति लूणी के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।इधर महामंदिर पुलिस ने बताया कि मगरा पूंजला निवासी मदन सिंह पुत्र भोम सिंह माली की बाइक एक वाइन शॉप भदवासिया के बाहर से चोरी हो गई। जबकि उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में सिविल एयरपोर्ट रोड पाबुपुरा निवासी रामेश्वरलाल नायक पुत्र देवीलाल नायक ने पुलिस को बताया कि वह कचहरी परिसर आया था। जहां से उसकी बाइक पार हो गई।

Related posts: