Doordrishti News Logo

अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी। शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन गाडिय़ों को चुराया। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में अन्ना सागर मगरा पूंजला निवासी अशोक पुत्र गोबरराम माली ने पुलिस को बताया कि 1 जुलाई को दिन के समय गोकुल की प्याऊ के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह मंडोर थाने में ही दी रिपोर्ट में तेलियों का बास बिराई हाल गोपी का बेरा मंडोर क्षेत्र में रहने वाले राकेश पुत्र भंवरलाल ने पुलिस कोबताया कि 1 जुलाई की सुबह के समय गोकुल की प्याऊ के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें – वृद्ध पैदल राहगीर को बाइक सवार ने मारी टक्कर,अस्पताल में मौत

महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में स्टेडियम सिनेमा के पास खारिया कुआं क्षेत्र में रहने वाले सैजाद मोहम्मद पुत्र इसाक मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि मॉर्डन डेयरी के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। वही राजीव नगर ए निवासी राधेश्याम पुत्र सोहनराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि वह पावटा अस्पताल के पीछे वाले गेट एसबीआई बैंक के सामने से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया।

यह भी पढ़ें – मथुरादास माथुर अस्पताल में मरीजों के लिए ई-रिक्शा शुरू

मूलत: मध्यप्रदेश हाल भदवासिया स्कूल के सामने रहने वाले कृपाल सिंह पुत्र बालू सिंह वैष्णव ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में सीताराम नगर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी नरेन्द्र सोलंकी पुत्र माणकचंद सोलंकी ने पुलिस को बताया कि सीताराम नगर से उसकी बाइक चोरी हो गई।

Related posts: