Doordrishti News Logo

जोधपुर, कमिश्ररेट में अलग-अलग स्थानों से बाइक और मोपेड चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने इस बाबत मामले दर्ज किए। अब वाहन चोरों का पता लगाया जा रहा है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि केसर बाग रातानाडा निवासी राहुल सिंह सोलंकी पुत्र अजय सिंह सोलंकी 2 अगस्त को रेलवे एम्पलाइज कॉ -ऑपरेटिव बैंकिग सोसायटी आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक  चोरी हो गई।

इसी प्रकार बनाड़ के खोखरिया निवासी करण पुत्र लूणाराम भील ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि 2 अगस्त को वह ओल्ड कैम्प वाणिज्य संकाय आया। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि नागौरी गेट निवासी आमीन पुत्र मेहबूब अली ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त को वह मिनर्वा सेंटर पर आया। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।

उदयमंदिर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया। इधर प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में ग्यारह सेक्टर सीएचबी निवासी विजय कुमार पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि वह 2 अगस्त को सिद्धनाथ चौराहा पर गया। था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। वहीं सूरसागर पुलिस ने बताया कि प्रथम पोल महामंदिर क्षेत्र में रहने वाले रमेश जोशी पुत्र देवीलाल जोशी काली बेरी आया था। जहां से उसके छोटे भाई की बाइक चोरी हो गई। इसी तरह बासनी थाने में दी रिपोर्ट में कुड़ी निवासी सौरभ शर्मा पुत्र जितेन्द्र नाथ शर्मा ने पुलिस कोबताया कि एम्स अस्पताल आया था। जहां से उसकी गाड़ी चोरी हो गई।

ये भी पढें – विवि.के शैक्षणिक उन्नयन और अकादमिक ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए समझौता

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: