जोधपुर, शहर में अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए है। शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि महामंदिर क्षेत्र में रहने वाले सुनिल पुत्र भंवरलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दोपहर को वह एमडीएम अस्पताल गया। जहां पर अस्पताल परिसर से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह खांडाफलसा पुलिस के अनुसार बोहरों की पोल सर्राफा बाजार क्षेत्र में रहने वाले अमित पुत्र अनिल बोहरा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुधांशु पुत्र प्रकाशचंद ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। चौहाबो पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी गई।
मकान में चोरी
कुड़ी पुलिस थाने में पाली जिले के पूनायता निवासी विकास पुत्र महिपाल सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार 26 मई की रात्रि में कुड़ी में स्थित उसके ताउजी के मकान में अज्ञात नकबजन वहां लगी पानी की मोटर, दो पंखे, दो गीजर और कीमती सामान चुराकर ले गए।
ये भी पढ़े – नींद मेें सो रही बेटी पर पिता ने किया हमला, चाकू से गला रेता