Doordrishti News Logo

दो जगहों से बाइक चोरी

जोधपुर,दो जगहों से बाइक चोरी।शहर में वाहन चोर दो जगहों से बाइक को चुरा ले गए। सदर कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में फतेह सागर रोड निवासी मांगीलाल पुत्र हरजीराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक अज्ञात चोर ले गए।

यह भी पढ़ें – बंद कार में युवक की मौत का मामला

इसी तरह प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में ऊंटों की घाटी निवासी मनोहर पुत्र गंगाराम भील ने पुलिस को बताया कि वह कायलाना झील सिद्धनाथ रोड पर आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।