Doordrishti News Logo

दो स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,दो स्थानों से बाइक चोरी। कमिश्नरेट में दो जगहों से बाइक चोरी हो गई। संबंधित थानों में मामले दर्ज कराए गए। शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में कबूतरों का चौक घांचियों का बास निवासी संजय प्रजापत पुत्र तुलसीराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक जलजोग चौराहा पर आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें – जलदाय विभाग के निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति ने किया जुलूस निकाल कर प्रदर्शन

बासनी थाने में दी रिपोर्ट में जैन मंदिर के सामने प्रेमनगर सांगरिया फांटा निवासी शंकरलाल पुत्र राम करण लोहार ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति उसके मकान के बाहर खड़ी की बाइक को चुराकर ले गया।

Related posts: