तीन स्थानों से बाइक और एक जगह से एक्टिवा चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),तीन स्थानों से बाइक और एक जगह से एक्टिवा चोरी। शहर में वाहन चोरों ने तीन जगहों से बाइक और एक स्थान से एक्टिवा को चुराया। संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज कराए गए।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि डिगाड़ी निवासी भवानी सिंह पुत्र सुमेर सिंह की बाइक गणेश होटल रातानाडा क्षेत्र से चोरी हो गई। वहीं प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में केरू हाल ज्वाला विहार गार्डन के पास रहने वाले भैरूराम पुत्र राधेश्याम शर्मा ने पुलिस को बताया कि 12 मई की दोपहर के समय वह एचडीएफसी बैंक शाखा बोम्बे मोटर्स चौराहा आया था,जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,तीन घाव लगे

छावरगढ़ कॉलोनी झालामंड निवासी शिवप्रकाश पुत्र छांवरलाल प्रजापत ने कुड़ी पुलिस को बताया कि 12 मई को अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर से बाइक चुरा ले गया। जबकि गांधियों की गली हनुमानजी की साळ निवासी अणिमा सोनी पुत्री ललित किशोर सोनी ने सरदारपुरा पुलिस को बताया कि वह ओलंपिक तिराह पर एक मॉल में आई थी। जहां बाहर से उसकी एक्टिवा चोरी हो गई।