राहगीर से फिर लूटा बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल

जोधपुर,राहगीर से फिर लूटा बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल। शहर के पावटा सी रोड पर एक बार फिर राहगीर से मोबाइल लूट की घटना हुई। दो दिन पहले ही एक युवक से उसका मोबाइक कोई बदमाश छीन कर ले गया था।

यह भी पढ़ें – किशोर किशोरी सशक्तीकरण आवश्यक-मीना

दोनों प्रकरण महामंदिर थाने में दर्ज हुए है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि 59 गांधी नगर बीजेएस निवासी कुलदीप सिंह पुत्र दिनेश सोलंकी की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करता है। वह रात को पावटा सी रोड होते हुए पैदल निकल रहा था। तब अरोड़ा स्वीट के आगे एक बदमाश पीछे से आया और उसका मोबाइल झपट कर ले गया।

वह चिल्लाया तब तक बदमाश तेजी से भाग निकला। शनिवार को ही मोती नगर लोहावट निवासी स्वरूपराम से मोबाइल लूट की घटना पावटा सी रोड पर हुई थी। अब दोनों प्रकरण में मोबाइल लुटेरों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।