बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हिट एंड रन
जोधपुर,बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत। शहर के चौपासनी रोड नसरानी सिनेमा के पास में बाइक सवार युवक को किसी बोलेरो चालक ने चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार युवक कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें – नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा मनायेगी उत्सव
श्रमिकपुरा मसूरिया निवासी हितेश प्रजापत पुत्र रमेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा अभिषेक मालवीय पुत्र गुलाबचंद सरदारपुरा ए रोड से होते हुए घर की तरफ जा रहा था। वह बाइक पर था। जब वह चौपासनी रोड नसरानी सिनेमा के सामने पहुंचा तो पीछे से आई एक बोलेरो के चालक ने उसे टक्कर मार कर कुचल दिया। जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। उसे एमजीएच लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। बोलेरो चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।