खड़ी बोलेरो में पीछे से घुसे बाइक सवार की मौत

बारिश के चलते हुए हादसा

जोधपुर,खड़ी बोलेरो में पीछे से घुसे बाइक सवार की मौत। शहर के निकट बनाड़ क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह खड़ी बोलेरो में अपनी बाइक लेकर पीछे से घुस गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। वक्त घटना बारिश हो रही थी और सडक़ पर पानी भी था। पिता ने इस बारे में बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – रीट में दी थी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा,अब पकड़ा

बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने बताया कि गुजरों का बास बनाड़ निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र ओम प्रकाश प्रजापत अपनी बाइक लेकर बनाड़ से निकल रहा था। तब उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी एक बोलेरो में घुस गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।

एसआई राजूराम ने बताया कि वक्त घटना बारिश हो रही थी और सडक़ पर पानी भी था। इस बारे में उसके पिता ओमप्रकाश प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। अग्रिम जांच की जा रही है।