Doordrishti News Logo

ट्रक से कुचला गया बाइक सवार की मौत

जोधपुर, निकटवर्ती बालेसर क्षेत्र के कुई इंदा गांव के समीप सोमवार को हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। डेरिया गांव से बालेसर आ रहे युवक की मोटर साइकिल सामने से गलत दिशा से आ रहे पत्थरों से लदे एक ट्रक से जा टकराई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

पुलिस ने बताया कि डेरिया गांव निवासी 32 वर्षीय मुन्नाराम मेघवाल सोमवार को गांव से बालेसर आ रहा था। कुई इंदा के समीप एक पेट्रोल पंप के निकट से गुजरते समय गलत दिशा से आए एक ट्रक ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक से सीधा उसका सिर टकराया और वह वहीं गिर पड़ा। हेलमेट पहना हुआ होता तो संभवतया सिर में गंभीर चोट नहीं लगती। इसके बाद वह उठ नहीं पाया, उसका वहीं घटना स्थल पर दम टूट गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews