घर के बाहर खड़ी बाइक को जलाया, केस दर्ज
जोधपुर, शहर के देवनगर हलके में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 5 में घर के बाहर खड़ी एक बाइक को दो युवकों ने जला दिया। पीड़ित ने इस बारे में नामजद रिपोर्ट थाने में दी है। पुलिस इनमें आपसी विवाद होना बता रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में चौहाबो सेक्टर 5 / 103 के रहने वाले मोहित सिंह पुत्र अशोक सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके घर के बाहर उसकी बाइक खड़ी थी। तब शानू और रोहित नाम के दो युवक वहां आए और बाइक को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा है। नामजद युवकों की अब तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews