कायलाना के पास मिली बाइक, पानी में तलाशने पर मिला युवक का शव

जोधपुर,कायलाना के पास मिली बाइक, पानी में तलाशने पर मिला युवक का शव। शहर के कायलाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक खड़ी नजर आई। बाइक पर सामान रखा हुआ था। जिससे आशंका जताई गई कि कोई पानी में गिरा होगा। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कायलाना के पानी में तलाश करवाई तब एक युवक का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें – लंबे समय से बंद पड़े मकान में चोरों ने लगाई सैंध

राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि कायलाना में एक संदिग्ध बाइक खड़ी है। जिस पर पुलिस वहां पहुंची। बाइक पर किसी का चश्मा आदि सामान रखा हुआ था। पानी में किसी के गिरने की आशंका में तलाश करवाई गई। तब बाद में एक युवक का शव मिला। गाड़ी नंबर से युवक की पहचान चाणक्य नगर लाल सागर निवासी धर्मेंद्र सोनी के रूप में की गई है।