एक अन्य घर से एक किलो चांदी और नगदी पर किया हाथ साफ
जोधपुर, शहर के पावटा द्वितीय पोलो क्षेत्र में एक मकान में चोरी हो गई। चोर ने मकान के अहाते में खड़ी मोपेड और ताले तोड़क़र परचूनी सामान और 15 हजार की नगदी चुराई। सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस ने अब बदमाश का दस्तयाब कर पूछताछ आरंभ की है। बासनी सांगरिया स्थित एक मकान में परिवार के लोग कोरोना होने पर गांव चले गए। सूने घर से चोरों ने एक किलो चांदी के साथ लाख रूपए व दो तीन तोला सोने के जेवर चुरा ले गए। पुलिस जांच में जुटी है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि सी- 25 भगत सिंह मार्ग द्वितीय पोलो निवासी अनिल बूब पुत्र हनुमानप्रसाद माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 20-21 मई की रात्रि को बारह बजे के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़क़र अन्दर घुसे और वहां पर अलमारी में रखी 15 हजार रूपये की नकदी, वहां खड़ा एक एक्टिवा गाड़ी और घर में रखा परचून का सामान चुराकर ले गए। एएसआई ढलाराम ने बताया कि घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इस पर एक बदमाश को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है। परिवार इस मकान में किराए पर रहता है और यह लोग मथानिया गांव गए हुए थे।
ये भी पढ़े :- जन सहभागिता से स्थापित होने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट
दूसरी तरफ बासनी थाने के एएसआई भीमसिंह ने बताया कि राधाकृष्ण विहार सोनामुखी नगर सांगरिया में रहने वाले अर्जुन प्रजपात पुत्र पूनाराम प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसके अनुसार वह मूल रूप से पाली का रहने वाला है। परिवार में कोरोना होने पर वह अपनी गांव पाली चला गया। इस बीच गत आठ दस दिनों से घर सूना था। अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से एक किलो चांदी के जेवरात, दो तीन तोला सोने के जेवर और करीबन एक लाख की नगदी ले गए। पीड़ित परिवार मजदूरी करता है। बासनी पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।