ज्वैलरी शॉप में चोरों की बड़ी सेंध, 15 लाख के सोने के आभूषण चोरी
जोधपुर,शहर के अंदरूनी इलाके सुनारों की घाटी पर एक ज्वैलरी शॉप में अज्ञात चोर सेंध लगाकर वहां से 15 लाख की कीमत से ज्यादा के सोने चांदी के आभूषण ले उड़े। सीसीटीवी फुटेज में दो नकबजनों का हाथ होने का अंदेशा बना है। पुलिस अब इनकी पहचान कर तलाश में लगी है।
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुनारों की घाटी में रहने वाले मनोज सोनी पुत्र जुगलकिशोर सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में ही एक सुनारी की दुकान है। गुजरी रात में अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर वहां से 160 ग्राम सोने की रामनवमी, 25 ग्राम सोना, सोने की एक घड़ी, 40 ग्राम सोने की झूमरियां जोड़ी, 20 ग्राम की सोने की अंगुठियां, डेढ किलो चांदी की पायलें, सिक्के एवं छड़ा जोड़ीयां एवं 10 हजार की नकदी आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकबजन नजर आए हैं। जिनकी पहचान कर तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews