Doordrishti News Logo

अवैध बजरी पर बड़ी कार्रवाई,कई वाहन जब्त

  • एस्कार्ट कर रही पिकअप भी पकड़ी
  • चार गिरफ्तार
  • अवैध बजरी के चार डंपर,ट्रेक्टर ट्राली जब्त

जोधपुर,अवैध बजरी पर बड़ी कार्रवाई,कई वाहन जब्त। शहर की बासनी पुलिस ने अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ अलसुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे तीन डंपर के साथ एक अन्य डंपर को जब्त किया। साथ ही एक ट्रेक्टर ट्राली और एस्कार्ट कर रही पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें – हौद में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में मां कूदी,दोनों की मौत

एसीपी पश्चिम नरेंद्र दायमा ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के तहत पुलिस की तरफ से नाकाबंदी करवाई जा रही है। बासनी थानाधिकारी जितेंदसिंह राठौड़ के साथ गठित टीम ने शनिवार की अलसुबह थाना क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे तीन डंपर,एक खाली डंपर सहित चार डंपरों को जब्त किया। एसीपी दायमा ने बताया कि पुलिस की टीम ने एक ट्रेक्टर ट्राली को भी पकड़ा है और एस्कार्ट कर रही एक पिकअप को भी जब्त किया गया। वाहनों सहित तकरीबन दो करोड़ का बजरी का अवैध खनन पकड़ा गया है। इस बारे में चार प्रकरण दर्ज करते हुए चार लोगों को पकड़ा गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: