पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2022 का भूमि पूजन
जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2022 का भूमि पूजन शनिवार को उत्सव स्थल रावण का चबुतरा मैदान में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं नोडल एजेंसी मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले शीर्ष उत्सव आगामी 7 जनवरी को आरंभ होगा तथा 16 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।
उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई व जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी के आतिथ्य में पण्डित महेन्द्र व्यास ने विधिवत भूमि पूजन कर उत्सव स्थल को उत्सव के लिए शुद्ध किया। उन्होंने कहा कि उत्सव को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
उत्सव के सफलतम आयोजन हेतु व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। उत्सव के दौरान हस्तशिल्पियों एवं दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई विभागों द्वारा सहभागिता निभाई जायेगी। इसके साथ जोधपुर में संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं उनके द्वारा संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में आमजन को लाभांवित करने के उद्देश्य से स्टॉलें लगायी जायेगी। कृषि आधारित उत्पादों के विपणन एवं प्रचार के उद्देश्य से कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
इस अवसर पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई व जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के 31 वें आयोजन पर आयोजनकर्ताओं को उत्सव के सफलतम आयोजन की कामना करते हुए कहा कि इस उत्सव के कारण ही यहां के हस्तशिल्प उद्योग एवं अन्य इंजीनियरिंग उद्योगों को प्रोत्साहन मिला है। जोधपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी ने जोधपुर की देश के मानचित्र में अनोखी पहचान कायम की है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में प्रत्येक उत्पाद के प्रचार प्रसार की महत्ती आवश्यकता है और यह इस प्रकार के मेगा आयोजनों से ही परिपूर्ण होती है।
जिला कलेक्टर एवं उत्सव अध्यक्ष इंद्रजीतसिंह ने बताया कि उत्सव आयोजन समिति द्वारा कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए हस्तशिल्पियों को स्टॉल आवंटन की दर में 25 प्रतिशत तक की रियायत प्रदान की गई है। उत्सव के सफलतम आयोजन की कामना करते हुए कहा कि इस उत्सव के माध्यम से जोधपुर वासियों को एक मेगा बाजार मिलेगा। दूसरी ओर हस्तशिल्पयों एवं दस्तकारों की कला का आदान-प्रदान होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं उत्सव आयोजन सचिव एसएल पालीवाल ने उत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी उपक्रमों के लिए विभिन्न सामाजिक जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्थान आरक्षित किया गया है, जिला प्रशासन द्वारा उत्सव के सफलतम आयोजन हेतु विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों की भूमिका तय की गई है।
उत्सव के मुख्य समन्वयक भंवरलाल चोपड़ा एवं समन्वयक सचिव निलेश संचेती ने बताया कि यह राज्य का सबसे बड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला है। उत्सव की इन्फ्रा समिति के समन्वयक एसके शर्मा, संजय झा एवं सह समन्वयक कमल मेहता, कमल सिंघवी,ओपी भंसाली एवं गणेश चौधरी एवं सज्जन सिंह सोलंकी ने बताया कि उत्सव में करीब 700 स्टॉले बनायी जायेगी जिनमें 16 डोम एवं शेष टेंट स्ट्रक्चर की स्टॉले होगी।
इस अवसर पर रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा, रीको बोरानाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत गुप्ता, वरिष्ठ उद्यमी रावलचंद चोपड़ा, किशनलाल गर्ग, प्रकाश संचेती, शांतिमल मेहता, त्रिभुवनराज भण्डारी,नवरतन कंसारा, एमआईए के अध्यक्ष एवं उत्सव के मुख्य समन्व्यक भंवरलाल चोपड़ा, एमआईए सचिव एवं उत्सव के समन्वयक सचिव निलेश संचेती, उत्सव के सहसंयोजक कमल मेहता, कमल सिंघवी, उमेश लीला, प्रदीप डाकलिया, उपेन्द्र भंसाली, दलीपसिंह गहलोत, सलाहकार ज्ञानीराम मालू, योगेश माहेश्वरी, विनोद जौहरी, एनके जैन, नीरज सुराणा, नरेन्द्र छाजेड़, अशोक एस. तातेड, अशोक बाहेती, पीके हिसारिया, युधिष्टर देवड़ा, राधेश्याम रंगा, समन्वयक अजय शर्मा, जयनारायण सांखला, योगेश गहलोत, ओमकार वर्मा, दिलीप सोनी, श्रीकांत शर्मा, कमल अग्रवाल, श्रवण राम पटेल, गोविंद अग्रवाल, गुमाना राम जांगिड़, रमन सिंहल, केके लूंकड़, मनीष खत्री, गणेश चौधरी, दिव्येश परिहार, रतन माहेश्वरी, प्रवीण कंसारा, विनोद परिहार, श्रेयांस मेहता, ज्योतिप्रकाश सांखला, मोहन सिंह सोलंकी, संजय छाजेड़, मनोज लूणिया, धनराज गुणपाल, प्रमोद चोपड़ा, नरेश कच्छवाह, संदीप चौधरी, अंकुर अग्रवाल,ओमप्रकाश शर्मा, मेलाधिकारी राजेश सोलंकी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महावीर चोपड़ा सहित जोधपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews