भीयाराम स्मृति सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
जोधपुर,भीयाराम स्मृति सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न। जिला सॉफ्ट बॉल संघ जोधपुर के तत्वावधान में बीआरसी क्लब द्वारा स्वर्गीय भीया राम चौधरी (बाबा) की स्मृति में सोमवार को नौवीं एक दिवसीय जिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सांगरिया के सॉफ्टबॉल खेल मैदान में किया गया।
यह भी पढ़ें – उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण बस हादसा 15 की मौत
प्रतियोगिता में पाली,सॉफ्टबॉल जिलाबिंजवाडिया,लोहावट, गोपासरिया,बालरवा सहित 11 टीम ने हिस्सा लिया। जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय भीया राम चौधरी वरिष्ठ शारिरिक,अंतरराष्ट्रीय निर्णायक व स्कूल सॉफ्टबॉल के राजस्थान टीम के चयन कर्ता रहे हैं।
स्वर्गीय भीयाराम चौधरी के सॉफ्ट बॉल खेल में योगदान को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष सांगरिया में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश,कुलदीप चौधरी,दशरथ देव, कैलाश गहलोत एवं साथियों द्वारा आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल एससीएम स्पोर्ट्स चौपासनी एवं बी आरसी (ए) के बीच खेला गया।
इस कड़े मुकाबले में बीआरसी (ए) ने 1-0 होम से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में बीआरसी (बी) व बिंजवाडिया टीम में खेले गये मैच में बीआरसी (बी) ने बिंजवाडिया को 7-3 होम से हराया। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में बीआरसी (बी) ने बीआरसी (ए) को 1-0 होम से हरा कर कप जीता।
जिला सॉफ्टबॉल संघ के कोषाध्यक्ष रोहिताश शर्मा ने इस प्रतियोगिता में लगाये गए प्रत्येक होमर पर खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉपी व मोमेंटो जिला संघ के अध्यक्ष दिनेश चौधरी व संघ की सचिव यामिनी शर्मा ने दिया।