मसूरिया मंदिर में भक्ति सरोवर कार्यक्रम शुक्रवार को

जोधपुर,मसूरिया मंदिर में भक्ति सरोवर कार्यक्रम शुक्रवार को। देश के विख्यात बाबा रामदेव मेले के अवसर पर मसूरिया मंदिर परिसर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से पहली बार विशाल भक्ति सरोवर कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। संगीत नाटक
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि लोक देवता बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथजी की पुण्य भूमि जोधपुर के मसूरिया मेला प्रागण में प्रदेश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा शुक्रवार 15 सितम्बर अमावस की रात्रि श्रद्धामयी भाक्ति संगीत प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – निर्वाचन कार्य समय पर सम्पादित करें,हर गतिविधि के प्रति रहें गंभीर-गुप्ता

बिनाका ने बताया कि पीपा क्षत्रिय न्याति सभा ट्रस्ट की सहभागिता से आयोजित भक्ति सरोवर में प्रदेश के प्रसिद्ध गायक महेन्द्र सिंह पंवार, मोईनुदीन मनचला,हनुमान सिंह इन्दा त्रिलोक सिंह नगसा,दिलीव गवैया व रामदेव गौड़ मधुर भजनो की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अकादमी की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के भजन गायकों का स्मृति चिन्ह व शाल प्रदान कर अभिनंदन भी किया जायेगा।
आम भक्तों के लिए आयोजित यह निःशुल्क कार्यक्रम सायं 7.30 बजे प्रारंभ होगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews