रामानुजकोट में भजन संध्या आयोजित

जोधपुर,फतेहसागर स्थित रामानुजकोट मंदिर में शुक्रवार को भजन संध्या आयोजित की गई।
आयोजन संयोजक कुमारी चंद्रा गौड़ व दाऊलाल गौड़ ने बताया कि रेवती गौड़ की स्मृति में आयोजित भजन संध्या में बाल व्यास बालकृष्ण महाराज द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

इस दौरान उन्होंने भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से ओतप्रोत गाथाएं भी सुनाई। इस अवसर पर रेलवे मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर विश्नोई का अभिनंदन किया गया। प्रारम्भ में राजेश शर्मा ने स्वागत किया तथा हिमांशु आर गौड़ ने आभार जताया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews