लोगोंवाला बॉर्डर के हीरो भैरो सिंह सदा देशभक्तों की प्रेरणा रहेंगे- शेखावत
- शेखावत ने भेरो सिंह के निधन पर
- गहरी शोक संवेदना जताई
जोधपुर,भारत-पाक युद्ध 1971 के लोगोंवाला बॉर्डर के हीरो भैरो सिंह सोलंकियातला का बीमारी के बाद जोधपुर एम्स में निधन हो गया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रसिद्ध फिल्म बॉर्डर में भैरो सिंह का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था।
ये भी पढ़ें- केरल के दल ने की जिला परिषद के विकास कार्यों की सराहना
वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाले भैरो सिंह का जोधपुर एम्स इलाज चल रहा था। केन्द्रीय मंत्री शेखावत के निर्देश पर सांसद सेवा केन्द्र,एम्स के चिकित्सकों से मॉनिटरिंग कर रहा था। इलाज के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके पुत्र सवाई सिंह से फ़ोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछी थी। उनका एम्स में निधन हो गया।
शेखावत ने कहा कि मैं उनकी वीरता को प्रणाम करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे सदा देशभक्तों की प्रेरणा रहेंगे। उनसे अनूपगढ़ में सीमा सुरक्षा बल के एक कार्यक्रम में मुलाकात का सौभाग्य मिला था,जिसकी स्मृति मन मस्तिष्क में आज भी जीवित हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews